चयनकर्ताओं ने ट्रेनिंग शिविर के लिए इरफान की अनदेखी की

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2017 - 06:43 PM (IST)

कराची: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले लगने वाले राष्ट्रीय ट्रेनिंग शिविर के लिए मोहम्मद इरफान की अनदेखी की गयी है क्योंकि इस तेज गेंदबाज का पाकिस्तान सुपर लीग में आचरण अब भी संदेह के घेरे में है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर में लगने वाले हफ्ते भर के शिविर के लिए 31 संभावित खिलाडिय़ों की घोषणा की जिसमें इरफान का नाम शामिल नहीं है जबकि अगर वह फिट होता है तो उसका राष्ट्रीय वनडे और टी20 में चयन निश्चित होता है। 

पीसीबी अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि दुबई में पीएसएल के दौरान उन्हीं सट्टेबाजों ने इरफान संपर्क किया था जिन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज शार्जील खान और खालिद लतीफ से संपर्क किया था। राष्ट्रीय चयन समिति के सूत्र ने कहा कि ‘‘चयनकर्ताओं को आगामी दौरे के लिये बोर्ड से इरफान का नाम पर विचार करने के लिए हरी झंडी नहीं मिली है इसलिये उन्होंने उसका चयन नहीं किया। ’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News