बदल गया वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नाम, अब रखा गया ये नाम

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 06:07 PM (IST)

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 91वीं सालगिरह के मौके पर टीम का नया नाम रखा। इस मौके पर बोर्ड ने अपना ना भी बदला और टीम का भी। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक क्रिकेट टीम अब वेस्टइंडीज नहीं बल्कि ‘विंडीज’ के नाम से जानी जाएगी। वहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का नाम भी बदलकर अब ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज’ कर दिया जाएगा। पहले बोर्ड का नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड था।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जॉनी ग्रेव ने प्रेस रिलीज के दौरान कहा है कि इस बदलाव के बाद अब वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम की जर्सी पर भी वेस्टइंडीज नहीं, विंडीज ही लिखा नजर आएगा। बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम फैन्स के बीच और आमतौर पर भी विंडीज के नाम से ही पॉपुलर है। 

विंडीज नाम की ये लोकप्रियता 70-80 के दशक से है, जब विश्वक्रिकेट में टीम का खौफ हुआ करता था। दूसरा कारण है वेस्टइंडीज क्रिकेट की बदलती इमेज। टीम फिलहाल टेस्ट में फिसड्डी है, वनडे में औसत है, जबकि टी-20 की विश्वचैंपियन है। इस इमेज से कदमताल करने और इसे भुनाने के लिए ‘विंडीज’ नाम सटीक है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News