वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान से T-20 श्रृंखला जीती

Sunday, Jun 04, 2017 - 01:37 PM (IST)

बासेटेरे: तेज गेंदबाज केसरिक विलियस की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने कल रात यहां बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अफगानिस्तान को डकवर्थ लुईस पद्वति से 29 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी।  वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन जब उसका स्कोर 11 आेवर के बाद दो विकेट पर 79 रन था तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। 

इसके बाद खेल शुरू होने पर मैच को 15-15 आेवर का कर दिया गया। वेस्टइंडीज ने 15 आेवर में तीन विकेट पर 112 रन बनाये लेकिन अफगानिस्तान के सामने डकवर्थ लुईस पद्वति से इतने ही आेवरों में 123 रन बनाने का लक्ष्य रखा गया। अफगानिस्तान की टीम हालांकि 13.3 आेवर में 93 रन पर सिमट गयी जो उसका टी20 में पांचवां न्यूनतम स्कोर है। उसके केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे।  

वेस्टइंडीज की तरफ से विलियम्स ने 11 रन देकर तीन और कप्तान कार्लोस बे्रथवेट ने 26 रन देकर दो विकेट लिये। सैमुअल बद्री और जेरोम टेलर ने भी कसी हुई गेंदबाजी की और एक-एक विकेट हासिल किया। पहले मैच के नायक सुनील नारायण ने तीन आेवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिया।  इससे पहले वेस्टइंडीज की पारी के दौरान चैडविक वालटन ने 29, इविन लुईस ने 25, मर्लोन सैमुअल्स ने 22 और लेंडल सिमन्स ने नाबाद 17 रन बनाये।  

Advertising