IWF ने रूस, चीन पर एक साल का डोपिंग प्रतिबंध लगाया

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2017 - 02:02 PM (IST)

पेरिस: अंतरराष्ट्रीय भारोत्तलन संस्था ने 2008 और 2012 ओलंपिक के दौरान लिए गए नमूने के दोबारा प्रतिबंधित पदार्थों के परीक्षण के बाद रूस और चीन को प्रतिबंधित कर दिया है जिससे ये दोनों विश्व चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले पायेंगे।  इन परीक्षणों में कम से कम तीन मामले पाजीटिव आए हैं।  

इससे अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने नौ देशों को एक साल के लिये निलंबित कर दिया है जिसमें अर्मेनिया, अजरबेजान, बेलारूस, मोलदोवा, कजाखस्तान, तुर्की और यूक्रेन भी शामिल हैं। इससे ये देश 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक कैलिफोर्निया में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में नहीं खेल पाएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News