चार साल में हमारे पास मजबूत बेंच स्ट्रैंथ होगी: गोपीचंद

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2017 - 02:34 PM (IST)

नई दिल्ली: मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद का मानना है कि आेलंपिक रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू कम से कम अगले चार साल तक भारतीय बैडमिंटन को आगे ले जाएंगी और उनका मानना है कि तोक्यो 2020 आेलंपिक खेलों में देश के पास अच्छी बेंच स्ट्रैंथ होगी। सिंधू और आेलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल सहित कई अन्य खिलाडिय़ों के मेंटर रहे गोपीचंद का मानना है कि अगले बड़े सितारे के सामने आने में कुछ समय लगेगा।  

गोपीचंद नेे कहा, ‘‘सिंधू सिर्फ 21 साल की है और मुझे लगता है कि अगले कुछ वर्षों तक वह हमें आगे ले जाएगी और जब तक वह 25 साल की होगी, हम कुछ कर लेंगे। मैं अभी किसी जूनियर का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि आज से चार साल बाद महिला एकल में हमारे पास मजबूत बेंच स्ट्रैंथ होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसमें थोड़ा समय लगेगा, हमारे पास रूतविका और रितुपर्णा जैसी खिलाड़ी हैं, जिनमें अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। कुछ अन्य खिलाड़ी भी हैं। मुझे लगता है कि लगातार खिलाड़ी तैयार करना आसान नहीं होता।’’ 

युगल खिलाडिय़ों के बारे में पूछने पर गोपीचंद ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम कह सकते हैं कि प्रणव और सिक्की ने अच्छा प्रदर्शन किया है और चिराग तथा सात्विक भी अच्छा कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘20 साल से कम उम्र के कम से कम छह से सात खिलाड़ी हैं जिनमें अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है इसलिए कुल मिलाकर भारतीय बैडमिंटन के लिए अच्छे संकेत हैं।’’ भारतीय खिलाडिय़ों को पिछले कुछ समय में चोटों का सामना करना पड़ा है और गोपीचंद ने स्वीकार किया कि पिछले साल आेलंपिक क्वालीफिकेशन के कारण चीजें कुछ खराब हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि चोटें चिंता की बात हैं। यह सीखने का हिस्सा है। वे सभी अपने बारे में सीख रहे हैंं। मुल्यो हेंडोयो भी खिलाडिय़ों पर काम कर रहे हैं, वे दो महीने से हमारे साथ हैं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News