हम शायद दूसरा उसैन बोल्ट नहीं देखेंगे: जानसन

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2017 - 07:10 PM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिका के महान धावक माइकल जानसन ने आज यहां कहा कि दक्षिण अफ्रीका के वेड वान नीकर्क भले ही एथलेटिक्स की दुनिया में तेजी से उभरे हों लेकिन वह उसैन बोल्ट की लोकप्रियता की बराबरी नहीं कर सकते। निकर्क 400 मीटर दौड़ में मौजूदा विश्व और ओलंपिक चैम्पियन है और कई लोगों को लगता है कि वह जमैका के महान धावक के संन्यास के बाद खाली हुई जगह को भर सकते हैं।  

जानसन ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘ आपको समझना होगा कि अगर कोई संन्यास ले रहा है तो उनकी जगह कोई और लेगा। इसलिये नीकर्क विश्व एथलेटिक्स में सबसे बड़े आकर्षण होंगे। लेकिन वह नए उसैन बोल्ट नहीं हो सकते। रैंकिंग में नंबर एक बनना आपको उसैन बोल्ट नहीं बनाएगा।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘नीकर्क के पास बोल्ट जैसा आकर्षक व्यक्तित्व भी नहीं है। उसैन बोल्ट से पहले उनके जैसा कोई नहीं था और बोल्ट के बाद भी उनके जैसा कोई नहीं होगा। अब हमें कोई दूसरा बोल्ट नहीं दिखेगा।’’ जानसन ने कहा, ‘‘मैंने उन्हें रियो ओलंपिक के बाद संन्यास के लिये कहा था लेकिन उन्होंने इसे नहीं माना। मुझे नहीं लगता कि तीन ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने के बाद खुद को प्रेरित करने की क्षमता होती है।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News