वावरिंका को रौंदकर निशिकोरी फाइनल में

Sunday, Jul 31, 2016 - 09:14 AM (IST)

टोरंटो: तीसरी सीड जापान के केई निशिकोरी ने दूसरी सीड स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका को सैमीफाइनल मुकाबले में 7-6, 6-1 से शिकस्त देकर रोजर्स कप टेनिस टूर्नामैंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां शनिवार को उनका मुकाबला शीर्ष वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविच या 10वीं सीड फ्रांस के गाएल मोंफिल्स से होगा।  

 
 दो बार के ग्रैंड स्लेम विजेता और 14 बार एटीपी खिताब जीतने वाले वावरिंका को यहां 13 में से 11 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। निशिकिोरी ने क्वार्टरफाइनल में बुल्गारिया के ग्रिजोर दीमित्रोंव को तथा वावरिंका ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।  
 
इस जीत के साथ निशिकोरी का वावरिंका के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 2-5 का हो गया है। निशिकोरी ने जीत के बाद कहा कि मुझे पता था कि दूसरे सेट में मुझे काफी मेहनत करने की जरुरत है। इसके बाद मैंने काफी आक्रामक रूख अपनाया और वावरिंका को वापसी करने का मौका नहीं दिया। फाइनल में पहुंचने से मैं बहुत खुश हूं कि लेकिन अब जोकोविच या मोंफिल्स को हराने के लिये मुझे अपना शतप्रतिशत देना होगा।
 
Advertising