अश्विन की जगह पुणे की टीम में शामिल हुआ 17 साल का ये खिलाड़ी

Thursday, Apr 06, 2017 - 06:55 PM (IST)

चेन्नई: चोटिल आर अश्विन की जगह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट में चुने गए आल राउंडर वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि वह इस तैयारी में जुटे हैं कि जब भी उन्हें मौका मिलेगा, वह इस ‘महान’ खिलाड़ी की कमी पूरी करने की कोशिश करेंगे। सुंदर ने कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी है कि मुझे अश्विन की जगह चुना गया जो महान खिलाड़ी हैं। मैं आईपीएल का हिस्सा होने का मौका पाकर भी उत्साहित हूं। मैंने टूर्नामेंट से कोई उम्मीद नहीं लगायी हुई है। 

अगर मुझे मौका मिलता है तो इसके लिये मुझे तैयार होना होगा।’’ शीर्ष क्रम के बल्लेबाज 17 वर्षीय सुंदर ने भारतीय अंडर-19 कोच राहुल द्रविड़ की सलाह पर और गेंदबाजी करना शुरू किया और इस सत्र में अपने राज्य की टीम तमिलनाडु की विजय हजारे ट्रॉफी और देवधर ट्राफी में मिली जीत में अहम भूमिका अदा की। सुंदर को ट्रायल्स में जम्मू कश्मीर के अनुभवी आल राउंडर परवेज रसूल पर तरजीह देते हुए चुना गया।  
 

Advertising