वहाब की जगह शामिल हुआ पाकिस्तान टीम का ये खिलाड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 02:24 PM (IST)

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी समिति ने चोटिल तेज गेंदबाज वहाब रियाज की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रूम्मन रईस को पाकिस्तान टीम में शामिल करने को अपनी मंजूरी दे दी है।   

वहाब लौट जाएंगे स्वदेश
वहाब को आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के पहले मैच में भारत के खिलाफ टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद वह चैंपियंस ट्राफी से बाहर हो गए थे और अब वह स्वदेश लौटेंगे। वहाब की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए आईसीसी की तकनीकी समिति से इजाजत लेनी जरुरी थी।  25 वर्षीय रईस ने गत वर्ष वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। रईस को अब तक मात्र दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है।   

वहाब ने भारत के खिलाफ 8.4 ओवर में लुटाए थे 87 रन
वहाब ने भारत के खिलाफ 8.4 ओवर में 87 रन लुटाए थे। उन्होंने इस वर्ष 4 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 260 रन लुटाए हैं और सिर्फ दो ही विकेट झटके हैं। पाकिस्तान को वर्षा बाधित अपने पहले मुकाबले में भारत के हाथों 124 रन की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान का अब अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा जिसने अपने पहले मैच में श्रीलंका को धोया था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News