जो लोग कोई मायने नहीं रखते, वे वेस्टइंडीज क्रिकेट चला रहे हैं : रिचर्ड्स

Thursday, Apr 06, 2017 - 04:45 PM (IST)

मुंबई: सर विव रिचर्ड्स का मानना हे कि जो लोग कोई मायने नहीं रखते वे वेस्टइंडीज क्रिकेट का हिस्सा बने हुए हैं जिससे उस क्षेत्र में इस खेल के विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। रिचड्र्स ने कहा, ‘‘कई छोटे छोटे मसले हैं जो वेस्टइंडीज की टीम को प्रभावित कर रहे हैं। टीम की कुछ समस्याएं प्रशासकों के साथ हैं। क्रिकेट मसलों में कई एेसे लोगों का जरूरत से ज्यादा हस्तक्षेप है जिनका उससे कोई लेना देना नहीं है। ’’ 

वेस्टइंडीज की टीम एक समय बेहद मजबूत हुआ करती थी लेकिन अभी उसकी स्थिति काफी खराब है और हाल में उसे टी20 श्रृंखला में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज के कई सीनियर खिलाडिय़ों को अपने क्रिकेट बोर्ड से शिकायत है। पिछले साल विश्व टी20 में खिताबी जीत के तुरंत बाद टीम के तत्कालीन कप्तान डेरेन सैमी ने बोर्ड के अधिकारियों की आलोचना की थी। 

Advertising