ममेद्यारोव का शानदार प्रदर्शन, आनंद पर टॉप 10 से बाहर होने का खतरा

Tuesday, May 09, 2017 - 09:14 PM (IST)

रूस: वैसे तो रूस में चल रही रुस टीम में चैंपियनशिप में आनंद नहीं खेल रहे है पर इस टूर्नामेंट में खेल रहे कई खिलाडिय़ों के अच्छे प्रदर्शन का असर पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद की विश्व रैंकिंग पर पड़ता दिखाई दे रहा है। मौजूदा विश्व रैंकिंग में आनंद 2786 अंको के साथ आठवे स्थान पर है जबकि हरीकृष्णा 2750 अंको के साथ 16वे स्थान पर है। लेकिन रूस टीम चैंपियनशिप में लगातार तीन मैच जीतकर अजरबैजान के पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन ममेद्यारोव नें 20 अंको की बढ़त के साथ लाइव रेटिंग में 2792 अंको के साथ पांच स्थान की छलांग लगाते हुए सीधे 7वां स्थान हासिल कर लिया है । 

वही आनंद नौवें स्थान पर जा पहुंचे है, जबकि कर्जाकिन 2780 अंको के साथ दसवें स्थान पर है। आनंद इन दिनो क्लासिकल शतरंज में कम ही नजर आ रहे है ऐसे में युवा खिलाडिय़ों की लगातार प्रतिभागिता उन्हें शीर्ष 10 से बाहर कर सकती है । एक और बात कि शतरंज प्रेमियों के लिए रोमांचक हो सकती है और वो ये है की पहली बार 2800 का जादुई रेटिंग नंबर 7 खिलाड़ी एक साथ पार कर सकते है । 

वर्तमान में सिर्फ चार खिलाड़ी मौजूदा विश्व चैम्पियन कार्लसन 2832 अंक के साथ पहले, अमेरिका के वेसली सो 2812 अंको के साथ दूसरे और फेबियानों कारूआना 2807 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है । पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के क्रामनिक 2705 अंको के साथ चौंथे स्थान पर है । पर फ्रांस के लागरेव (2799),अर्मेनिया के अर्नोनियन (2792) और अजरबैजान के ममेद्यारोव (2792) अंको के साथ 2800 क्लब में दस्तक दे रहे हैं । 
 

Advertising