हॉकी में पाक पर टीम इंडिया की जीत पर सहवाग ने की तारीफ,बोले- ''बाप-बाप होता है''

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2016 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्ली: रविवार को भारतीय पुरुष सीनियर हॉकी टीम ने मलेशिया की मेजबानी में हुई एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीत लिया है। भारतीय हॉकी टीम ने दिवाली के मौके पर देश को शानदार तोहफा दिया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3-2 से हरा कर एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में ही टीम को बधाई दी। भारतीय टीम की जीत पर सहवाग ने ट्वीट कर कहा, “एक दिन पहले की सीख थी मां ममता जीत को आसान बना देती है, और आज की सीख है बाप-बाप होता है, हैश टैग- भारत बनाम पाकिस्तान, हैस टैग- नो मौका-मौका…”
 



दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से ठीक एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को पांचवे और आखिरी वनडे में 190 रनों से हरा कर सीरीज 3-2 से अपने नाम किया था। इस मैच में स्टार स्पोर्टस के द्वारा चलाए गए कैपेंन ‘नई सोच’ के तहत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मां के नाम की जर्सी पहनकर साथ मैदान में उतरी थी। उसके अगले दिन ही हॉकी टीम ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत हासिल कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News