वीरेंद्र सहवाग की सलाह से बल्लेबाजी में मदद मिली: साहा

Tuesday, May 10, 2016 - 08:30 AM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल 2014 के फाइनल में शतक के बाद से रिद्धिमान साहा इस टी20 टूर्नामैंट में खराब फार्म से जूझ रहे थे लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के इस विकेटकीपर का मानना है कि टीम मेंटर वीरेंद्र सहवाग के साथ बात करने के बाद बल्लेबाज के रूप में उनमें सुधार हुआ।  

 
साहा ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर के रूप में वीरू भाई (सहवाग) की भूमिका से निश्चित तौर पर निजी रूप से मुझे फायदा पहुंचा है क्योंकि मैंने विभिन्न हालात में बल्लेबाजी करना सीखा है। उन्होंने कोई विशिष्ट टिप्स नहीं दी लेकिन जब आप किसी महान खिलाड़ी से रोजाना बात करते हैं तो काफी कुछ सीखने को मिलता है। इससे मुझे भी मदद मिली क्योंकि मैं कुछ फार्म हासिल करने में सफल रहा।’’  
 
आईपीएल 2014 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक जडऩे के बाद साहा को अर्धशतक जडऩे के लिए 19 पारियोंं का इंतजार करना पड़ा और उन्होंने मौजूदा सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में 33 गेंद में 52 रन बनाए।  उन्होंने कहा, ‘‘वीरू भाई ने मुझसे कहा कि स्ट्राइक रोटेट करना मेरी बल्लेबाजी का अहम हिस्सा है। मुझे जब भी दिक्कत हो तो मुझे अधिक स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करनी चाहिए। जहां तक मेरी बल्लेबाजी फार्म का सवाल है तो हां ऐसा चरण आया था जब मैं अलग अलग क्रम पर बल्लेबाजी कर रहा था। साथ ही ऐसा समय में आया जब मेरा शाट चयन को गलत नहीं था लेकिन मैं इसे सही तरह से खेल नहीं पाया।’’ 
Advertising