कोहली ने दुनिया के तेज धावक उसेन बोल्ट को दिया खास आॅफर

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्लीः दुनिया के सबसे तेज धवाक उसेन बोल्ट शुक्रवार को लंदन में शुरु होेने वाली आईएएएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में आखिरी बार ट्रैक पर दाैड़ते नजर आएंगे। छह आेलंपिक स्वर्ण और 11 विश्व खिताब जीत चुके बोल्ट को दुनियाभऱ से उनकी आखिरी प्रोफेशनल दौड़ के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए खास आॅफर दिया। 

कोहली ने उन्हें अपने साथ क्रिकेट खेलने के लिए कहा है। कोहली ने ट्विटर पर वीडियो अपलोड करते हुए बोल्ट से कहा कि मैं जानता हूं कि यह आपकी आखिरी दौड़ है और हम सभी को ट्रैक पर आपकी कमी खलेगी। इस आखिरी दौड़ और उसके बाद के लिए आपको हमारी शुभकामनाएं। यदि आप कभी क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो आपको पता है कि मैं कहां मिलूंगा।

बीजिंग आेलंपिक 2008 में दोहरे व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने के बाद से बोल्ट का र्फाटा दौड़ में दबदबा रहा है। उन्होंने बर्लिन में 2009 विश्व चैंपियनशिप में 100 और 200 मीटर का खिताब क्रमश 9.58 और 19.19 सेकंड में जीतने वाले बोल्ट ने 2011, 2013, 2015 में 100, 200 और चार गुणा 100 मीटर रिले खिताब जीते। विराट कोहली और उसैन बोल्ट, दोनों ही पूमा के ब्रांडएम्बेसेडर हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News