इस टैस्ट सीरीज में सचिन से आगे निकल सकते हैं विराट

Wednesday, Nov 02, 2016 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के टैस्ट कप्तान विराट कोहली इन दिनों फार्म में चल रहे हैं। उनका बल्ला क्रिकेट के हर फॉर्मेट में आग उगल रहा है। कई दिग्गज खिलाड़ी इनकी तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से की जाती है, लेकिन क्रिकेट के अांकड़ों पर नजर दौड़ाए तो विराट,सचिन के कई रिकार्डस से काफी पीछे है। 

टैस्ट मैचों के बात करें तो सचिन तेंदुलकर के 51 टैस्ट शतकों की तुलना में विराट काफी पीछे हैं, लेकिन कोहली के पास सचिन से आगे निकलने का शानदार मौका है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कोहली उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं। कप्तान कोहली ने टैस्ट में 6 शतक जमाए हैं, वहीं सचिन के नाम 7 कप्तान के रूप में शतक दर्ज हैं, अगर इंगलैंड  सीरीज में विराट 1 शतक लगा लेेते है तो वह इस रिकार्ड में सचिन की बराबरी रहे है। 
बता दें कि सचिन से ज्यादा शतक मोहम्मद अजहरूद्दीन (9 शतक) और सुनील गावस्कर (11 शतक) का नाम आता है।

9 नवंबर से शुरू होने वाली टैस्ट सीरीज
इंगलैंड के खिलाफ 9 नवंबर से शुरू होने वाली टैस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। चोटिल होने के कारण रोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार,केएल राहुल, शिखर धवन को टीम में जगह नहीं मिली और  गौतम गंभीर की टीम में जगह बरकरार है और ईशांत शर्मा की टीम में वापसी हुई है। 

Advertising