हमें पता है टेस्ट कैसे ड्रा कराना है: विराट

Monday, Nov 14, 2016 - 06:00 PM (IST)

राजकोटः भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रा होनेे के बाद कहा कि आलोचक अब उनकी टीम की आलोचना नहीं कर सकते, क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि टेस्ट मैच कैसे ड्रा कराया जाता है। विराट ने कहा, कम से कम हमें यह पता चला कि मैच कैसे ड्रा कराए जाते हैं। इससे पहले कुछ लोग निश्चित तौर पर इस बारे में आशंकित रहे होंगे कि क्या हमारी टीम जानती है कि मैच ड्रा कैसे कराने हैं। हमने या तो मैच जीते हैं या हमने मैच गंवाए हैं।'

कप्तान ने कहा, मैंने जडेजा से कहा था कि हमारे पास अपने खेल में सुधार करने का यह अच्छा मौका है। हो सकता है भविष्य में हमें फिर से ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़े। इसलिए हमें अब पता चल गया है कि मैच को कैसे ड्रा कराना है।' विराट ने कहा, इससे यह जानने का मौका कि ऐसी परिस्थितियो में हमें कैसे खेलना है। इस मैच से काफी कुछ सीखने को मिला है। जब आप दबाव में होते हैं तो आपको टीम की जरुरतों के अनुसार खेलना होता है।' विराट ने जडेजा के अलावा अश्विन की भी तारीफ की जिन्होंने पहली पारी में शानदार 70 रन बनाए थे। उन्होंने कहा, अश्विन और जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी जिसकी बदौलत हम मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकल सके।

Advertising