कोहली की टीम को उनकी सरजमीं पर हराना मुश्किल: क्लार्क

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 06:50 PM (IST)

मुंबई: पूर्व भारतीय कप्तान माइकल क्लार्क ने आज आस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला से पहले आगाह किया और कहा कि उनकी टीम के लिए यह बेहद मुश्किल दौरा होगा क्योंकि विराट कोहली की टीम को उनकी सरजमीं पर हराना मुश्किल होगा। क्लार्क ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘एकदिवसीय क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट से भिन्न है और इसलिए मुझे लगता है कि विकेट अच्छा होगा।

आपको अच्छा मनोरंजक क्रिकेट देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि आस्ट्रेलियाई टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और जीत दर्ज करेगी लेकिन ऐसा करना आसान नहीं होगा। भारत को उसकी सरजमीं पर हराना हमेशा मुश्किल रहा है। ’’  कोहली की अगुवाई वाली टीम ने लगातार नौ टेस्ट श्रृंखलाएं जीती हैं। उसने हाल में श्रीलंका को 3-0 से हराया। क्लार्क ने कोहली की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वर्तमान भारतीय टीम के खिलाफ नहीं खेला हूं। यह टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने स्वदेश और विदेश दोनों स्थानों पर जीत दर्ज की है।’’

क्लार्क ने कहा, ‘‘कोहली टीम की अच्छी तरह से अगुवाई कर रहे हैं और वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। अगर वे अपना यह अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो भारत आगे भी दुनिया की नंबर एक टीम बनी रहेगी।’’  क्लार्क ने आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘अश्विन बेहतरीन गेंदबाज है। यह मायने नहीं रखता कि वह कहां खेल रहा है। ’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News