विराट ने खड़े-खड़े लगा दिया 260 फीट लंबा छक्का, देखें वीडियो
punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2017 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्ली: रविवार को पुणे में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में ऐतिहासिक जीत हासिल की। टीम को इंग्लैंड ने 351 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसको विराट कंपनी ने बड़ी शान से हासिल किया। रन मशीन कोहली ने अपने धुआंधार परफॉर्मेंस से अपने इरादे साफ दिखा दिए और उन्होंने वनडे करियर का 27वां शतक जड़ दिया। हालांकि उनके शतक से ज्यादा उनका सिक्स चर्चा में रहा।
विराट ने 33वें ओवर की दूसरी बॉल पर क्रिस वोक्स को एक ऐसा सिक्स मारा जिसे कोई सोच भी नहीं सकता। विराट ने खड़े-खड़े 79 मीटर यानि 260 फीट लंबा सिक्स जड़ा। उन्होंने विराट ने सिर्फ अपर बॉडी मूवमेंट कर बॉल को लिफ्ट कर दिया। पहले देखने पर लगा कि ये नॉर्मल प्लेसमेंट होगी, पर कप्तान की टाइमिंग और पावर ऐसी थी की बॉल 79 मीटर दूर जा गिरी।