विराट ने टेस्ट सीरीज जीतकर की धोनी की बराबरी, बनाया ये खास रिकार्ड

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2017 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्ली: विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और जीत हासिल कर रही है। रविंद्र जडेजा की फिरकी के जादू से भारत ने सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के जुझारू शतक के बावजूद दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन चाय से पहले श्रीलंका को पारी और 53 रन से हराकर 3 मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली कई रिकार्ड पर कब्जा कर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बराबर पहुंच चुके है। 

विराट कोहली ने विदेशी धरती पर जीतने के मामले में धोनी की बराबरी कर ली और छठी जीत हासिल कर ली और राहुल द्रविड को पीछे छोड़ दिया है। क्यों कि धोनी की कप्तानी में भी टीम इंडिया ने विदेश में 6 जीत हासिल की थी और द्रविड ने विदेश में  5 टेस्ट जीता था। विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली(11) के नाम है।  इसके अलावा भी विराट ने कई रिकार्डस को अपने नाम किया है। उन्होंने अपनी कप्तानी में श्रीलंकाई सरजमीं पर टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट जीता। श्रीलंका में 4 टेस्ट जीतने वाले विराट इकलौते विदेशी कप्तान हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News