जीत मिलते ही विराट ने धोनी को लगाया गले, कैमरे में कैद हुई PICS

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2016 - 10:55 AM (IST)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के 'हीरो' बने रहे। उन्होंने इस मैच में विराट पारी खेलते हुए 154* रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। इस जीत के बाद मैदान के कुछ पलों को कैमरे में कैद किया गया, जिसमें पूरी टीम जीत सेलिब्रेट कर रही है। 

इसी दौरान क्रिकेट फैंस के लिए सबसे खास पल तो वह था जब टीम को जिताते ही विराट ने सबसे पहले फील्ड पर कप्तान धोनी को गले लगा लिया।  

रॉस टेलर के लिए मैं दुखी हूं:विराट
जीत के बाद कोहली ने कहा कि मुझे पता है कि विरोधी टीमें मुझे जल्द से जल्द आउट करना चाहती हैं, इसलिए मैंने क्रीज पर जमने में पूरा समय लिया। मैच की जरूरत के अनुरूप खेलता रहा और अंत में तेज शॉट लगाए, साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे थोड़ा साथ भाग्य का भी मिला। रॉस टेलर के लिए मैं दुखी हूं। कैच छोड़ना कभी अच्छा नहीं लगता। मेरे साथ ऐसा हो चुका है।

विराट ने धोनी की जमकर तारीफ 
मैंने वेलिंग्टन में ब्रेंडन मैक्लम का कैच छोड़ा था और उस मैच में मैक्लम ने ढेर सारे रन बनाए थे। भारत को रनों का पीछा करने के मामले में दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम बताते हुए कोहली ने कहा कि मुझे धोनी और मनीष का अच्छा साथ मिला।
धोनी ने मैदान में पहुंचते ही मुझे आत्मविश्वास दिलाया। मनीष ने भी आते ही कई अच्छे शॉट लगाए, जिससे मेरा दबाव कम हुआ।

क्रिकेट के जुड़ी और खबरों के लिए क्लिक करें 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News