2011 में भी इंगलैंड के खिलाफ इसी गलती की वजह से आउट हुए थे विराट

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2016 - 11:53 AM (IST)

नई दिल्ली: इंगलैंड के खिलाफ पहले टैस्ट के चौथे दिन सभी क्रिकेट फैंस की नजर कप्तान विराट कोहली पर थमी हुई थी। सभी को यही उम्मीद थी कि विराट आज बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे, लेकिन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कोहली अचानक पवेलियन लौट गए और टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले हिट विकेट आउट होने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं।

दरअसल, कप्तान विराट कोहली से एक बड़ी भूल हो गई। आदिल राशिद की बॉल पर शॉट लगाने के बाद विराट का लेफ्ट पैर स्टम्प से जा टकराया। इस वक्त इंडिया का स्कोर 122/6 रन था और विराट केवल 40 रन ही बना पाए। इससे पहले भी 2011 में कोहली वनडे मुकाबले में भी हिट विकेट आउट हो चुके हैं। इंगलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद स्पिनर ग्रेम स्वान की गेंद पर हिट विकेट हुए थे।

बता दें कि कोहली से पहले 1949 में लाला अमरनाथ हिट विकेट हुए थे। भारतीय टैस्ट क्रिकेट में 14 साल बाद कोई बल्लेबाज हिट विकेट आउट हुआ। इससे पहले 2002 में वीवीएस लक्ष्मण वैस्टइंडीज के खिलाफ हिट विकेट हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News