मैदान में हुई विराट कोहली से गलती

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 07:14 PM (IST)

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ‘बी’ के मैच में भले ही भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 191 रनों पर समेट दिया हो। लेकिन मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बड़ी गलती कर बैठे। जिसका फायदा अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डी कॉक को मिला और उन्होंने अर्धशतक लगा दिया। 
PunjabKesari
दरअसल, अफ्रीका को पहला झटका ओपनर हाशिम अमला के रुप में लगा लेकिन उनसे पहले ओपनर डी कॉक का विकेट भी गिर सकता था, लेकिन कोहली की गलती से टीम इंडिया के हाथ से ये मौका निकल गया। जब हार्दिक पांड्या 13वां ओवक फेंकने आए तो उस दौरान उनके सामने डी कॉक थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर अमला ने शॉट खेला तो गेंद कोहली के पास गई। अमला ने तेजी से एक रन लिया और उन्होंने विकेट की तरफ गेंद को थ्रो किया, लेकिन गेंद स्टंप पर नहीं लगी।
PunjabKesari
यदि गेंद सीधी स्टंप पर लग जाती तो डी कॉक अमला से पहले ही पवेलियन लौट चुके होते। कोहली द्वारा दिए गए मौके का फ्रि डिकॉक ने पूरा फायदा उठाया और उन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए 53 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके शामिल थे। डिकॉक, जडेजा की गेंद को स्वीप करने के चक्कर में बोल्ड हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News