कोहली ने पेप्सी की ऐड करने से किया इंकार, बोले-जो खुद नहीं पीता तो दूसरों से कैसे कहूं

Sunday, Jun 04, 2017 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पेप्सी कोला इंडस्ट्री से नाता तोड़ लिया है। दरअसल विराट ने कोला का ऐड करने से खुद इंकार कर दिया।  विराट पिछले छह साल से पेप्सी से जुड़े रहे। कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कंपनी ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाना चाहा, इस पर विराट ने मना कर दिया। इस बारे में विराट ने एक न्यूज चैनल से कहा कि 'जब मैंने अपना फिटनेस टर्नअराउंड शुरू किया, तो शुरुआती दिनों में यह मेरे लिए लाइफस्टाइल से बड़ी बात थी लेकिन जब कुछ इससे हटकर होता है, तो मैं उसका भागीदार बनना नहीं चाहूंगा।'

उन्होंने कहा, 'इससे पहले मैंने जिन चीजों को अपनाया, मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा लेकिन अब मुझे लगता है कि अब उनसे खुद को जुड़ा नहीं पाता हूं। अगर मैं खुद ही ये चीजें नहीं खा-पी सकता, तो सिर्फ अपनी कमाई के लिए लोगों से इन्हें खाने-पीने के लिए कैसे कह सकता?' माना जा रहा है कि विराट ने शक्कर और कार्बोनेटेड पेय पदार्थों से स्वास्थ्य के खतरों पर बढ़ती चर्चा के बीच यह फैसला लिया है। बता दें कि विराट फिलहाल 18 ब्रैंड से जुड़े हैं जिनमें एमआरएफ टायर्स, टिसॉट वॉचेज, प्यूमा स्पोर्ट्स गीयर, कोलगेट ऑरल केयर, ऑडी कार्स और सैमसनाइट लगेज जैसे ब्रैंड्स शामिल हैं।

Advertising