T-20 क्रिकेट में कप्तान कोहली के साथ पहली बार हुआ ऐसा...

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 08:11 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट अपना दूसरा टी20 मैच गुवाहाटी में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। आॅस्ट्रेलिया ने टाॅस जीता आैर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्याैता दिया। इस मैच के दाैरान कप्तान विराट कोहली के साथ ऐसा कुछ हुआ जो उनके टी20 क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। 

दरअसल, कोहली जब बल्लेबाजी करने आए तो वह दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। वह टी20 क्रिकेट में पहली बार शून्य पर आउट हुए हैं। उन्हें आॅस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज जेसन बेहेरेन्डोरफ ने आउट किया। कोहली ने 52 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 48 पारियां खेलकर 1852 रन बनाए हैं। लेकिन टी20 करियर की 48वीं पारी उनके करियर की खराब पारी रही जिसमें वह बिना रन बनाए आउट हुए। 

चाैकों का दोहरा शतक लगाने से भी चूके
इसी के साथ कोहली टी20 क्रिकेट में चाैकों का दोहरा शतक पूरा करने से भी चूक गए। कोहली ने 52 टी20 मैचों में 199 चाैके पूरे कर लिए हैं। अगर वो आज 1 चाैका लगा लेते तो वह टी20 में 200 चाैके लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाते।  तिलरकने दिलशान 223 आैर अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद 200 चाैके लगा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News