कोहली ने कहा-दूसरा टेस्ट खेलेंगे राहुल और ये बल्लेबाज रहेगा बाहर

Wednesday, Aug 02, 2017 - 04:37 PM (IST)

कोलंबो: कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि फिट हो चुके केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ कल से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम में वापसी करेंगे। राहुल वाइरल बुखार के कारण पहले टेस्ट से बाहर थे। शिखर धवन ने पहली पारी में 190 रन बनाए थे जबकि अभिनव मुकुंद ने दूसरी पारी में कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 81 रन बनाए।  

कोहली ने कहा कि केएल राहुल हमारे नियमित सलामी बल्लेबाज हैं । मुझे लगता है कि सलामी बल्लेबाजों ( धवन और मुकुंद ) में से एक को बाहर रहना होगा क्योंकि राहुल ने पिछले 2 साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह वापसी का हकदार है। उन्होंने कहा कि अभ्यास के बाद हमारी बैठक है और उसमें ही स्पष्ट होगा। लेकिन मेरे हिसाब से राहुल अंतिम एकादश में होंगे। 

कोहली ने कहा कि राहुल को सहज महसूस कराना जरूरी है क्योंकि उसने अभ्यास मैच भी खेला और अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले कुछ सत्र में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। उसे यह महसूस कराना जरूरी है कि यह जगह उसकी है । उन्होंने उम्मीद जताई कि राहुल मजबूती से वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि वापसी के बाद आपको मजबूत होना होगा। उसके लिए यह कठिन दौर था लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह मजबूती से वापसी करेगा।

Advertising