श्रीलंका से मिली हार के बाद विराट कोहली ने कहा-हम अजेय नहीं

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2017 - 12:07 PM (IST)

लंदन: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चैंपियन्स ट्राफी में दमदार स्कोर खड़ा करने के बावजूद श्रीलंका से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम अजेय नहीं है।  भारत ने श्रीलंका के सामने 322 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा लेकिन श्रीलंकाई टीम ने उसे 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।  

 हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की: कोहली
कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मेरी निजी राय है कि हमने पर्याप्त स्कोर खड़ा किया था और मैं यह भी मानता हूं कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। अगर श्रीलंकाई बल्लेबाज इस तरह की बल्लेबाजी करते हैं और हर कोई अच्छा खेल दिखाता है तो आपको विरोधी टीम को श्रेय देना होगा। हम अजेय नहीं हैं। ’’ 

दूसरी टीम को श्रेय देना होगा:विराट
उन्होंने कहा कि हम उन टीमों के खिलाफ खेल रहे हैं जो कि खुद चैंपियन टीमें हैं। मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। यहां आपको दूसरी टीम को श्रेय देना होगा।कोहली ने कहा कि अपने साथियों की आलोचना करने के बजाय वह श्रीलंकाई बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना करना चाहेंगे।  उन्होंने कहा कि अगर कोई टीम इस तरह की मानसिकता से क्रिकेट खेलती है और अपने शाट का अच्छा नमूना पेश करती है तो आपको उनकी प्रशंसा करनी पड़ेगी और कहना होगा कि ‘बहुत अच्छा खेले।

अब असल में हर मैच क्वार्टर फाइनल बन गया है: विराट
मौजूदा चैंपियन भारत अब करो या मरो वाली स्थिति में आ गया है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मैच अब वास्तविक क्वार्टर फाइनल बन गया है जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी।  कोहली ने कहा, ‘‘हां, यह बेहद रोमांचक बन गया है। अब असल में हर मैच क्वार्टर फाइनल बन गया है। हमारे ग्रुप में विशेषकर प्रत्येक टीम के 2-2 अंक हैं और अगर आप अपना अगला मैच जीत जाते हो तो आगे बढ़ जाओगे जो कि मेरी नजर में सभी टीमों के लिए रोचक स्थिति है।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News