अश्विन टीम संयोजन की जरूरतें समझते हैं: कोहली

Thursday, Jun 08, 2017 - 12:00 PM (IST)

लंदन: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि टैस्ट क्रिकेट में शानदार सत्र के बाद टीम से बाहर रहना पचाना मुश्किल है लेकिन आर अश्विन टीम संयोजन की जरूरतें समझता है, जिसकी वजह से रविंद्र जडेजा को उस पर तरजीह दी गई है।  यह पूछने पर कि बतौर कप्तान क्या टैस्ट क्रिकेट के अपने प्रमुख स्ट्राइक गेंदबाज को बाहर रखना कठिन था, कोहली ने जवाब दिया कि उलटे यह तो आसान था।  

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पूर्व कहा कि अश्विन चोटी का गेंदबाज है और यह सभी को पता है। वह काफी पेशेवर भी है। वह टीम संयोजन की जरूरतें समझता था। पिछले मैच में जब उसे बाहर रखा गया तो उसने मुझसे कहा कि वह मेरे हर फैसले में मेरे साथ है। हमारा समीकरण ऐसा ही रहा है।
 

Advertising