अश्विन टीम संयोजन की जरूरतें समझते हैं: कोहली

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 12:00 PM (IST)

लंदन: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि टैस्ट क्रिकेट में शानदार सत्र के बाद टीम से बाहर रहना पचाना मुश्किल है लेकिन आर अश्विन टीम संयोजन की जरूरतें समझता है, जिसकी वजह से रविंद्र जडेजा को उस पर तरजीह दी गई है।  यह पूछने पर कि बतौर कप्तान क्या टैस्ट क्रिकेट के अपने प्रमुख स्ट्राइक गेंदबाज को बाहर रखना कठिन था, कोहली ने जवाब दिया कि उलटे यह तो आसान था।  
PunjabKesari
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पूर्व कहा कि अश्विन चोटी का गेंदबाज है और यह सभी को पता है। वह काफी पेशेवर भी है। वह टीम संयोजन की जरूरतें समझता था। पिछले मैच में जब उसे बाहर रखा गया तो उसने मुझसे कहा कि वह मेरे हर फैसले में मेरे साथ है। हमारा समीकरण ऐसा ही रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News