वो 5 कप्तान जिनका T-20 में रहा शर्मनाक रिकॉर्ड, कोहली ने भी पकड़ी यही राह

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 05:10 PM (IST)

नई दिल्ली: टी 20 लीग काफी रोमांचिक मोड़ पर हैं। इस लीग के मैचों में कई खिलाड़ियों ने अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया और कई खिलाड़ियों ने अपने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उनमें से एक खिलाड़ी टीम इंडिया और बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली हैं। 

जी हां, टी 20 लीग का 10वां सीजन लगभग  आधा खत्म हो गया है। इन सीजन के दौरान अब तक कोहली टी 20 के कप्तानों में सबसे नीचे हैं। दरअसल, विराट कोहली चोटिल होने की वजह से टी 20 के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए और अब तक उन्होंने केवल 4 मैच ही खेलें हैं और वे कप्तानी के मामले में सबसे नीचे चल रहे हैं। लगातार खराब फार्म की वजह से विराट कोहली की चुनौती बढ़ती जा रही हैं। 38.5 की औसत और 131.62 के स्ट्राइक रेट से दो अर्द्धशतकों की मदद से 154 रन बना पाएं हैं। 

आइए, जानते हैं ऐसे ही उन 5 कप्तानों के बारे में जिनका टी 20 रिकॉर्ड काफी खराब रहा। 

महेला जयवर्धन - जयवर्धन ने दिल्ली कप्तानी की हैं। उन्होंने टी 20 लीग में 30 मैच में से 10 जीते और 19 मैच हार चुके हैं और 1 टाई हो गया है यानि कि उन्होंने 35% जीत हासिल की। चाहें जयवर्धने श्रीलंका के सबसे सफल कप्तानों से एक रहे लेकिन  टी 20 में उनकी कप्तानी का सिक्का नहीं चला। 

कुमार संगकारा -  इन्होंने पंजाब और डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद की कप्तानी की। जिसमें से 47 मैच खेले और 15 जीते, हारे-30, टाई-2, यानि कि 34.04% मैच ही जीत सके। 2009 के संस्करण में उन्होंने पंजाब की कप्तानी की। उनकी कप्तानी में टीम महज 7 मैच ही जीत पाई।  

ब्रेंडन मैक्कलम - ब्रेंडन मैक्कलम अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम को एक अव्वल दर्जे के खिलाड़ी हैं।  मैक्कलम की कप्तानी में कोलकाता को महज 3 मैचों में ही जीत मिली जबकि 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा यानि कि 25% मैच में जीत हासिल की। 

एरोन फिंच - टी-20 रैंकिंग में नंबर 2 पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच बल्लेबाज तो काफी आक्रामक हैं लेकिन टी 20 में वो सफल कप्तान नहीं साबित हो पाए। 2013 के सीजन में उन्हें पुणे वॉरियर्स इंडिया की कमान सौंपी गई लेकिन टीम कुछ कमाल नहीं कर पाई, जिसमें 10 मैच खेले और केलव 2 ही जीते, हारे-8, टाई-0, जीत यानि कि प्रतिशत-20% मैच में जीत हासिल की। 

केविन पीटरसन - इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज केविन पीटरसन टी 20 के सबसे असफल कप्तान साबित हुए। 2009 के सीजन में बैंगलूर की टीम ने उन्हें 1.5 मिलियन की भारी भरकम रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन इन्होंने 17 मे से 3 मैच जीते और 14 मैच हारे है यानि कि 17.64% जीत हासिल की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News