लगातार हार मिलने के बाद विराट ने कहा-अब जीत का मंत्र खोजना होगा

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 02:44 PM (IST)

बेंगलुरू: बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने टी 20 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ तालिका में आखिरी पायदान पर खिसक जाने को लेकर गहरी निराशा जताई है और कहा है कि अब जीत का मंत्र खोजने का समय आ गया है।

स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली पुणे के हाथों बेंगलुरू को यहां रविवार रात टी 20 मुकाबले में 27 रन से हार झेलनी पड़ी थी जो उसकी 5 मैचों में चौथी हार है और वह तालिका में आखिरी नंबर पर खिसक गयी है। कंधे की चोट से उबरने के बाद विराट टीम में वापसी कर रहे हैं लेकिन फिर भी वह टीम को जीत नहीं दिला सके हैं।  विराट ने घरेलू मैदान पर मिली हार के बाद कहा कि हमारी टीम के लिए अब जीत का मंत्र खोजना बहुत जरूरी हो गया है। यदि हम इसी तरह से खेलते रहेंगे तो हम जीत के हकदार नहीं बन पाएंगे। हमने अपने आखिरी मैच में कड़ा संघर्ष किया था लेकिन इस मैच में तो हमने आसानी से ही हार मान ली।

कप्तान ने नाराजगी भरे लहको में कहा कि हमारी टीम की कुछ कमजोरियां हैं जिसे लेकर हमें सुधार करने की जरूरत है। हम यह नहीं सोच सकते कि अपने घरेलू मैदान पर हम मैच नहीं हार सकते हैं। खिलाड़ियों को अब काफी जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News