पुणे के खिलाफ मिली हार के बाद विराट को आया गुस्सा, टीम को दी चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 09:44 AM (IST)

नई दिल्ली: टी-20 के 10 सीजन बैंगलूर टीम के लिए अभी तक काफी बुरा रहा है। टीम को पिछले 4 में से 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह अपनी टीम के बुरे प्रदर्शन से विराट कोहली काफी निराश हैं।

रविवार को पुणे से मिली हार के बाद कप्तान विराट ने मैच के बाद कहा कि इस तरह के खेल के बाद उनकी टीम जीत की हकदार नहीं है। विराट ने अपनी टीम की हार के बाद कहा कि जीत का फामूर्ला पाना बहुत जरूरी है। अगर हम इस तरह से खेलते हैं तो फिर जीत के हकदार नहीं हैं। पिछले मैच में हमने कड़ी चुनौती दी लेकिन आज हमने अपनी आंखों के सामने अपने हाथ से मैच जाने दिया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली बार हमें क्वालीफाई करने के लिए आखिरी 4 में से 4 मैच जीतने थे, लेकिन हर समय ऐसा नहीं हो सकता है। एक पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते आप एक फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हो, आप अपने लोगों के सामने खेल रहे हो, हम इस तरह का लचर खेल नहीं दिखा सकते। उम्मीद है कि आगे चीजें बदलेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News