इस वजह से अश्विन को कोहली से लगने लगता है डर

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों टी 20 टूर्नामैंट में नहीं खेल रहे। हाल ही में एक दैनिक समाचार को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें कभी-कभी भारतीय कप्तान विराट कोहली से डर लगता हैं।

दरअसल, जब अश्विन से पूछा गया कि वो विराट और धोनी के कप्तानी करने के तरीके को कैसे देखते हैं। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि कप्तानी में आपकी काफी एनर्जी खर्च होती है। उन्होंने कहा कि कप्तानी का मतलब सिर्फ टॉस जीतकर गेंदबाजी या बल्लेबाजी का चुनाव करना नहीं है। आपको मीडिया से बात करनी होती है, टीम चुननी होती है, अंतिम ग्यारह का चयन करना होता है। धोनी ने लंबे समय तक टीम के लिए यह काम किया। धोनी एक परिपक्व कप्तान हैं। जहां, तक विराट की बात है, को वो इस मामले में धोनी से काफी जुदा हैं।

अश्विन ने कहा कि कोहली मैदान पर कोहली काफी आक्रमक रहते है। कभी-कभी तो वो इतने आक्रामक होते हैं कि उन्हें भी कोहली से डर लगने लगता है। अश्विन ने कहा कि मैं सोच में पड़ जाता हूं कि किसी फील्डर को हटाऊं या नहीं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News