विराट कोहली से हुई चूक, नहीं तोड़ पाए गांगुली का रिकॉर्ड

Monday, Mar 20, 2017 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली वैसे तो रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज उनका बल्ला शांत नजर आया है। रांची में तीसरे टेस्ट के दौरान भी कोहली कुछ खास नहीं कर सके और मैच की पहली पारी में 6 रन बनाकर आउट हो गए। यदि वे इस दौरान शतक लगा देते तो वह कप्तान सौरव गांगुली के एक रिकॉर्ड को देते। 

दरअसल, कोहली यहां शतक बना लेते तो 16 शतक लगा चुके सौरव गांगुली को पीछे छोड़ देते। इसके साथ ही वह टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 8वें क्रिकेटर भी बन जाते। गांगुली अपने टेस्ट करियर में 113 मैचों में 7212 रन बना चुके हैं। इस बीच वे 16 शतक और 35 अर्धशतक लगा चुके हैं। रांची में विराट कोहली चोटिल होने के बावजूद उतरे, लेकिन 23 गेंदों में 6 रन बनाकर ही लौट गए। 

विराट का बल्ला वर्तमान सीरीज में खामोश ही रहा है। इससे पहले तक उनका बल्ला लगातार रन बरसा रहा था, लेकिन वह इस सीरीज की पांच पारियों में 0, 13, 12, 15 और 6 रन ही बना पाए हैं। लगातार चार सीरीजों में चार दोहरे शतक बना चुके विराट कोहली के लिए यह चिंताजनक हो सकता है।

Advertising