मैच तो जीत गए विराट लेकिन टूट गया उनका खास रिकॉर्ड

Monday, Nov 21, 2016 - 02:09 PM (IST)

विशाखापत्तनम: क्रिकेट इतिहास में रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। भारतीय टीम के टेस्ट मैचों के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट की दूसरी पारी में 81 रनों की पारी खेलकर वर्ष 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के टॉप स्कोरर की उपलब्धि हासिल की थी। लेकिन अब इंग्लैंड के रूट ने विशाखापत्तनम टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में 18वां रन पूरा करते ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया।

कोहली 2277 रनों के साथ शीर्ष पर पहुंच गए थे। रूट को कोहली को पीछे छोडऩे के लिए दूसरी पारी में 18 रन बनाने थे और उन्होंने उसे बनाते हुए कोहली को पीछे छोड़ दिया। रूट दूसरी पारी में 25 रन बनाकर आउट हुए इस तरह उनके रनों की संख्या 2285 तक पहुंच गई।

Advertising