कोहली ने प्रीटी जिंटा की टीम के इस खिलाड़ी को नहीं दिया टेस्ट मैच में मौका

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है और आज क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतर चुके है। खास बात तो ये है कि इस मैच में भारत के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा नहीं खेल रहे। उन पर आईसीसी ने पिछले 24 महीनों में 6 नकारात्मक अंक होने के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगाया है, इनकी जगह चाइनामैन कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में चुना गया है। 

इस मैच के शुरु होने से पहले ये उम्मीद जताई जा रही थी, इस टेस्ट में प्रीटी जिंटा की आईपीएल टीम की पंजाब का खिलाड़ी  अक्षर पटेल मौका दिया जाएंगा, लेकिन विराट ने कुलदीप यादव को खेलने का मौका दिया और कोई बदलाव नहीं किया। अगर पाल्लेकले टेस्ट में अक्षर पटेल खेलते तो यह उनके करियर का पहला टेस्ट होता। अक्षर पटेल ने कुल 30 वनडे मैचों में 30.20 की गेंदबाजी औसत से 35 विकेट चटकाए हैं। वहीं टी-20 में अक्षर ने भारत के लिए कुल 7 टी-20 मैच खेले है जिनमें उन्होंने 7 विकेट झटके हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News