इस रिकार्ड को हासिल करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने विराट कोहली

Saturday, Jul 29, 2017 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच से पहले दूसरी पारी 3 विकेट पर 240 रन बनाकर घोषित करते हुए मेजबान टीम को 550 रन का लक्ष्य दिया। भले ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले पारी में फ्लॉप रहे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 103 बनाकर अपने टेस्ट करियर की 17वीं सेचुरी पूरी कर रिकॉर्डस की झड़ी लगा दी। जानिए विराट के रिकार्डस-

सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकार्ड 
विराट कोहली ने बतौर कप्तान विदेशों में 1000 रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इससे पहले सचिन ने कप्तान के रुप में 19 पारियों में 1000 रन बनाए थे और विराट ने मात्र 17 पारियों में ये रिकार्ड अपने नाम किया

तीनों फॉमेट में 50 से ज्यादा एवरेज रखने वाले पहले इकलौते बल्लेबाज
17वीं सेचुरी लगाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी एवरेज और भी बढ़िया हो गई है। विराट की बल्लेबाजी की औसत को देखा जाए तो-

-सेंचुरी के साथ ही टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी औसत 50.03 का हो गई है। 
-वनडे में विराट कोहली की बल्लेबाजी का एवरेज 53 की औसत है। 
-टी-20 इंटरनेशनल में वह 53 की औसत रखते है। इस समय में विराट कोहली दुनिया -के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनका क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में औसत 50 या उससे ज्यादा हो गई है।

विराट का टेस्ट शतकों में तीसरी पारी में पहला शतक
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गॉल टेस्ट में शतक जड़ कर टेस्ट मैच की तीसरी पारी में अपना पहला शतक जड़ा है, इससे पहले वह ऐसा न कर पाएं थे। 

बतौर कप्तान टेस्ट शतक लगाने के मामले में अजहर को छोड़ा पीछे 
विराट कोहली बतौर कप्तान कुल 10 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं, इसी के साथ उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है और इस रिकॉर्ड में सबसे पहला नाम सुनील गावस्कर है और विराट इस रिकार्ड के बेहद करीब है। 

Advertising