इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने खुल गई कोहली के गेंदबाजों की पोल!

Thursday, Nov 10, 2016 - 05:50 PM (IST)

राजकोट:  जो रूट(124), मोइन अली (117) और बेन स्टोक्स (128) के धमाकेदार शतकों से इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजी की हवा निकालते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को 537 रन का पहाडऩुमा स्कोर बनाकर मेजबान टीम को भारी दबाव में ला दिया। इंग्लैंड ने इस तरह भारतीय सरजमीं पर अपना तीसरा विशाल स्कोर बनाया। इससे पहले इंग्लैंड ने 1985 में चेन्नई में 652 रन और 1964 में कानपुर में 559 रन बनाए थे।
 

इंग्लैंड के स्कोर के सामने खुली भारतीय गेंदबाजो की पोल
वर्ष 2009 के बाद यह पहला मौका है जब किसी विदेशी टीम के तीन बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक ठोक डाला। इंग्लैंड ने इस स्कोर से भारतीय गेंदबाजों की पोल खोल दी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की जीत से सातवें आसमान पर थे। भारत ने भी इंग्लैंड के विशाल स्कोर का करारा जवाब देते हुये दिन का खेल समाप्त होने तक 23 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 63 रन बना लिये। भारत अभी इंग्लैंड के स्कोर से 474 रन पीछे है और उसके सभी 10 विकेट शेष हैं। मुरली विजय 70 गेंदों में चार चौकों की मदद से 25 रन और बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर 68 गेंदों में चार चौकों की मदद से 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं।  

Advertising