वीरू ने तीन दिन बाद धोनी के इस्तीफे पर किया ट्वीट, जानिए क्यों

Saturday, Jan 07, 2017 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अक्सर ही अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते है। इनके कई ट्वीट से सोशल मीडिया पर बवाल भी मच चुका है और कई ऐसे मजेदार ट्वीट भी हैं जिसे पढ़कर सभी फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ जाती। 

धौनी के कप्तानी छोड़ने के बाद सहवाग के फैंस को उनके ट्वीट का इंतजार था। इसी इंतजार को खत्म करते हुए सहवाग ने 3 दिन बाद यानि कि 7 जनवरी को ट्वीट कर धोनी को शुभकामनाएं दी। 

सहवाग ने धोनी के बारे में बोलने के लिए 7 जनवरी का इंतजार क्यों किया, यह भी उन्होंने बता दिया है। सहवाग ने क्रिकेट टॉकीज को लिखा है कि धोनी ने 4 जनवरी को भारत की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मेरी उम्मीद से कुछ जल्दी ही यह काम किया। उनका पसंदीदा नंबर 7 है। मुझे लगता है कि उन्हें 7वें नंबर पर खेलने वाले एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में शुभकामना देने के लिए यह तारीख सबसे उचित है।'

वीरू ने आगे लिखा है, 'मैदान पर धौनी की एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर क्षमता सभी जानते हैं। लेकिन वह इन सबसे कहीं आगे बढ़कर बड़े दिलवाले एक अच्छे इंसान हैं। इसीलिए धौनी और उनकी टीम ने उनकी कप्तानी में आखिरी मैच में अपनी मां के नाम की जर्सी पहनी थी। मैं उन्हें आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।' 

Advertising