फिर वायरल हुआ विराट-जेनेलिया का वीडियो
punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2016 - 06:10 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में कोहली बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा के साथ दिखाई दे रहे हैं।
साल 2010 का है ये वीडियो
दरअसल ये वीडियो साल 2010 का है, जब विराट कोहली टीम इंडिया के सदस्य बन चुके थे, तो कोहली को एक फेमस वॉच और बैग की कंपनी ने अपना ब्रांज एंबेसडर बनाया था,इसी विज्ञापन में कोहली के साथ जेनेलिया भी है, दोनों एक कमरे में पहुंचते हैं, जहां पर दोनों एक दूसरे को प्यार करना चाहते हैं, लेकिन उस कमरे में सीसीटीवी लगा होता है, तो जेनेलिया झट से अपना बैग निकालती है, उसमें रखा सारा सामान उड़ेलकर सीसीटीवी कैमरे को ढ़क देती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।