अगले टैस्ट मैचों में इस खास रिकार्ड को अपने नाम कर सकते हैं विराट

Tuesday, Nov 22, 2016 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्ली:  जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने करियर में पहली बार एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे करने के करीब पहुंच गए हैं। विराट ने इंगलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में दूसरे टैस्ट में भारत की 246 रन की शानदार जीत में पहली पारी में 167 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए। विराट इस प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच भी बने। विराट ने दूसरे टैस्ट में कुल 248 रन बनाए और वर्ष 2016 में उनके रनों की संख्या 897 पहुंच गई।  

भारतीय टैस्ट कप्तान 2016 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं और कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे करने से मात्र 103 रन दूर रह गए हैं। विराट यह उपलब्धि इंगलैंड के खिलाफ मोहाली में 26 नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे टैस्ट में हासिल कर सकते हैं।  2016 में इस समय विराट से आगे इंगलैंड के 3 खिलाड़ी हैं। इंगलैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने 1108, जो रूट ने 1192 और जानी बेयरस्टो ने 1251 रन बनाए हैं। 

इंगलैंड के तीनों बल्लेबाज 14-14 मैच खेल चुके हैं जबकि विराट ने 9 मैच ही खेले हैं। विराट को अभी इस साल इंगलैंड के खिलाफ 3 टैस्ट और खेलने हैं। अपने करियर में 50 टैस्टों में 48.03 के औसत से 3891 रन बना चुके विराट के पास मोहाली में अपने 4000 रन पूरे करने का मौका भी रहेगा। विराट 50 टैस्टों में 14 शतक और 13 अर्द्धशतक ठोक चुके हैं। 

Advertising