खुद पर विश्वास हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता हैं: विराट

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2017 - 05:47 PM (IST)

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने देश के युवा एथलीटों का हौसला अफजाई करते हुये कहा कि यदि आपको खुद पर विश्वास है तो कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है। बस उन्हें हासिल करने के लिए पूरी शिद्दत से जुट जाना चाहिए। विराट ने कहा कि अगर मेरी बातों से युवा एथलीटों को प्रोत्साहन मिल सके तो मैं यही कहना चाहूंगा कि हमें खुद पर विश्वास किसी भी मुकाम पर पहुंचा सकता है। मैं इसी सूत्र को अपनाता हूं और ऐसे ही जीता हूं। यही बात मुझे प्रेरित करता कि मैं कुछ भी हासिल कर सकता हूं। 

उन्होंने कहा कि यदि मैं ऐसा कर सकता हूं तो निश्चित रूप से आप सभी भी ऐसा कर सकते हैं। विराट यहां आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आपका खुद पर यकीन ही आपको सफल बनाता है। आपकी सोच सकारात्मक होनी चाहिये और अंत तक मन में यही दोहराना चाहिए कि आप ऐसा कर सकते हैं। कप्तान ने इस मौके पर स्टार महिला पहलवानों गीता और बबीता फोगाट की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि हाल ही में दंगल फिल्म में मैंने दो बहनों की कहानी देखी। यह काफी भावुक कहानी थी। छह बहनें मगर उनमें से दो का किरदार उस फिल्म में वाकई शानदार था। आप दोनों ने देश के लिए काफी कुछ हासिल किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News