विराट और गेल ने बनाया T-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 02:09 PM (IST)

नई दिल्ली: बैंगलोर की टीम ने टी20 लीग सत्र के आखिरी मैच में दिल्ली को 10 रन से हराकर 14 मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली और क्रिस गेल ने एक साथ खेलते हुए 21वीं बार आईपीएल में अद्र्धशतक या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी की। आईपीएल में सबसे ज्यादा बार अर्धशतकीय साझेदारी निभाने वाली यह पहली जोड़ी बनी।

इस मामले में विराट कोहली और क्रिस गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और शिखर धवन को पीछे छोड़ा। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच टी20 लीग में 20 बार अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। साथ ही कोहली ने दिल्ली के खिलाफ 58 रनों की पारी खेलकर किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी कायम कर दिया।

बता दें कि रविवार को दिल्ली और बैंगलोर ने लीग का अपना अंतिम मैच खेला, जिसमें बैंगोलर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए। जवाब मेें दिल्ली की टीम 151 रनों पर ही ढेर हो गई। कोहली और गेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News