दिल्ली ने रेलवे को पारी और 105 रन से पीटा

Tuesday, Oct 17, 2017 - 01:01 PM (IST)

नई दिल्ली:  स्पिनरों विकास मिश्रा(37 रन पर चार विकेट) और मनन शर्मा(67 रन पर 3 विकेट) के कातिलाना प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली ने रेलवे को रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच के चौथे और अंतिम दिन मंगलवार को पारी और 105 रन से धो डाला। दिल्ली को इससे बोनस सहित सात अंक हासिल हुए। यहां करनैल सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाजों ने मैच के आखिरी दिन सुबह के सत्र में ही मैच को निपटाते हुए रेलवे की दूसरी पारी 78.5 ओवर में 206 रन पर समेट दी।  

दिल्ली की जीत में 17 ओवर में 67 रन पर 3 विकेट निकालने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर मनन हीरो रहे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अन्य स्पिनर मिश्रा ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की और 19.5 ओवर में 1.86 के इकोनोमी रेट से सर्वाधिक चार विकेट निकाले। पुलकीत नागर को दो और तेका गेंदबाका इशांत शर्मा को एक विकेट हाथ लगा।   

दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 447 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। रेलवे ने तीसरे दिन 5 विकेट पर 58 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी में 136 रन बनाए जिसके बाद उसे फालोआन करना पड़ा था। रेलवे ने चौथे दिन सुबह अपनी दूसरी पारी को कल के 6 विकेट पर 157 रन से आगे बढ़ाया लेकिन उसके बल्लेबाज शेष 4 विकेट 41 रन जोड़कर गंवा बैठे और पूरी टीम 206 पर ही सिमट गई जबकि रेलवे को पारी की हार से बचने के लिए 154 रन और बनाने की जरूरत थी।  
 

Advertising