एएचएल में दहिया करेंगे भारत ए टीम की अगुवाई

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्ली: गोलकीपर विकास दहिया पर्थ में 28 सितंबर से शुरू होने वाली आस्ट्रेलियाई हॉकी लीग (एएचएल) में 18 सदस्यीय भारत ए पुरूष टीम की अगुवाई करेंगे। दहिया को कप्तान चुना गया है जबकि डिफेंडर अमित रोहिदास उप कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।  

टीम में गोलकीपर कृष्ण बी पाठक, नीलम संजीप जेस, गुरिंदर सिंह, आनंद लकड़ा, बलजीत सिंह और विक्रमजीत सिंह डिफेंस में शामिल हैं।  हरजीत सिंह, आशीष कुमार टोपनो, हार्दिक सिंह, संता सिंह और नीलकांत शर्मा मिडफील्ड में होंगे।  फारवर्ड पंक्ति में अरमान कुरैशी अगुवाई करेंगे, जिसमें मोहम्मद उमर, सिमरनजीत सिंह, अफ्फान यूसुफ और तलविंदर सिंह शामिल हैं। यह लगातार दूसरा सत्र है जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आस्ट्रेलियाई हाकी लीग में भाग लेंगी।  

टूर्नामेंट में 10 टीमें होंगी जिसमें गत चैम्पियन विक्टोरिया, नार्दन टेरीटरी, साउथ आस्ट्रेलिया, वेस्टर्न आस्ट्रेलिया, न्यू साउथ वेल्स, तस्मानिया, आस्ट्रेलियन कैपिटल टेरीटरी, क्वींसलैंड, न्यूजीलैंड और भारत ए शामिल हैं। भारत को पूल बी में रखा गया है और टीम टूर्नामेंट में शुरूआती मैच 29 सितंबर को वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी।   

भारत ए टीम : 
गोलकीपर : विकास दहिया (कप्तान), कृष्ण बी पाठक  डिफेंडर : अमित रोहिदास (उप कप्तान), नीलम संजीप जेस, गुरिंदर सिंह, आनंद लकड़ा, बलजीत सिंह, विक्रमजीत सिंह  मिडफील्डर : हरजीत सिंह, आशीष कुमार टोपनो, हार्दिक सिंह, संता सिंह, नीलकांत शर्मा  फारवर्ड : अरमान कुरैशी, मोहम्मद उमर, सिमरनजीत सिंह, अफ्फान यूसुफ, तलविंदर सिंह।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News