पांच अगस्त को फिर दिखेगा विजेंदर का जलवा, मैमेतअली से होगा मुकाबला

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 04:08 PM (IST)

मुंबई: भारत के स्टार पेशेवर मुक्केबाज और ओलंपिक कांस्य पदकधारी विजेंदर सिंह पांच अगस्त को दोहरी खिताबी बाउट में चीन के फाइटर जुल्फिकार मैमेतअली से भिड़ेंगे। विजेंदर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक मिडिलवेट चैम्पियन हैं और वह वर्ली में एनएससीआई स्टेडियम में डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैम्पियन जुल्फिकार के आमने सामने होंगे, आज मीडिया कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की गई जिसमें यह भारतीय स्टार भी मौजूद थे।  

बीजिंग ओलंपिक कांस्य पदकधारी विजेंदर इस बाउट के लिये अपने ट्रेनर ली बीयर्ड के साथ इंग्लैंड के मैनचेस्टर में ट्रेनिंग कर रहे हैं और इसका पहला टिकट महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को खुद इस मुक्केबाज ने पेश किया। इस बाउट में दोनों मुक्केबाज अपने अपने डब्ल्यूबीओ खिताब दाव पर रखेंगे और जो भी मुक्केबाज जीत दर्ज करेगा, वह अपना और प्रतिद्वंद्वी दोनों का खिताब जीत लेगा। तीन अन्य भारतीय मुक्केबाज अखिल कुमार, जितेंदर कुमार और नीरज गोयत भी रिंग में दिखायी देंगे तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ेंगे। इनके अलावा तीन भारतीय मुक्केबाज प्रदीप खारेरा, धर्मेंद्र ग्रेवाल और कुलदीप धांडा भी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजों के सामने होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News