दोहरे खिताब के बीच विजेंदर को बधाइयों का तांता

Sunday, Aug 06, 2017 - 02:11 PM (IST)

मुंबई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से लेकर दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दोहरे डब्ल्यूबीओ एशिया पैसीफिक सुपर मिडिलवेट और डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब जीतने के लिए भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह को बधाई दी है। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता 31 साल के विजेंदर ने कल रात दोहरे खिताबी मुकाबले में चीन के जुल्फिकार मैमतअली को हराया।   

सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा किकड़ा मुकाबला रहा, लेकिन ञ्चबाक्सरविजेंदर को बधाई। आपका मुकाबले देखते हुए हक्का नूडल्स का लुत्फ उठाया और आपने चीनी मुक्केबाज को हक्का बक्का कर दिया।


टीम इंडिया में सहवाग के पूर्व साथी हरभजन सिंह ने भी विजेंदर को बधाई देते हुए लिखा कि मेरे भाई बाक्सरविजेंदर को बधाई। शाबास शेरा। बैटलग्राउंड एशिया। 

विजेंदर ने 10 राउंड के मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले में 96-93 95-94 95-94 की जीत के साथ पेशेवर मुक्केबाजी में अपना अजेय अभियान जारी रखा।  

अमिताभ ने खुशी जताई कि कड़े मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज ने जीत दर्ज की।  उन्होंने कहा, ‘‘विजेंदर ने चीन के विरोधी को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। कड़ा मुकाबला लेकिन हम जीते। बधाई।’’  

योग गुरू बाबा रामदेव ने भी विजेंदर को बधाई देते हुए लिखा, ‘‘शानदार जीत के लिए बाक्सरविजेंदर को बधाई। मुंबई में चीनी मुक्केबाज को करारी हार और डोकलाम में भी ऐसा ही होगा। ’’ 

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा, ‘‘यह मुकाबले की शैली के अनुसार प्तमोहम्मद अली बनाम प्तटाइसन की तरह था। मेरे भाई बाक्सरविजेंदर ने काफी अच्छा मुकाबला किया.... अपना खिताब बरकरार रखा।’’

 इस बीच क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, ‘‘एक और जीत के लिए बधाई बाक्सरविजेंदर। ऐसा लगता है आपके पेशेवर मुक्केबाजी करियर का सर्वश्रेष्ठ मुकाबना रहा। बेहतरीन। ’’ 
 

 

 

 

Advertising