कार्तिक की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर तमिलनाडु फाइनल में पहुंचा

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 05:45 PM (IST)

नई दिल्ली: रवि श्रीनिवासन साई किशोर(59 रन पर चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद दिनेश कार्तिक (77) और कप्तान विजय शंकर(नाबाद 53) के शानदार अर्धशतकों से तमिलनाडु ने गुरूवार को बड़ौदा को 15 गेंद शेष रहते छह विकेट से पीटकर विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।  

यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गये सेमीफाइनल में बड़ौदा की टीम 49.3 ओवर में 219 रन पर लुढ़क गयी जबकि तमिलनाडु ने 47.3 ओवर में चार विकेट पर 220 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। कार्तिक और विजय शंकर ने चौथे विकेट के लिये 88 रन की मैच विजयी साझेदारी की। तमिलनाडु का 19 मार्च को होने वाले फाइनल में झारखंड और बंगाल के बीच शुक्रवार के दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा।  

तमिलनाडु ने लक्ष्य का पीछा करते हुये अपने तीन विकेट 95 रन तक गंवा दिये। कौशिक गांधी 19, गंगाश्रीधर राजू 15 और बाबा अपराजित 28 रन बनाकर आउट हुये। लेकिन कार्तिक और विजय ने चौथे विकेट की बेहतरीन साझेदारी से तमिलनाडु को जीत की राह पर डाल दिया। कार्तिक ने धैर्य के साथ खेलते हुये 107 गेंदों पर 77 रन में चार चौके लगाये। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News