गोयल ने AFI को चित्रा पर केरल उच्च न्यायालय के निर्देश का सम्मान करने की सलाह दी

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्ली: खेल मंत्री विजय गोयल ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) को सलाह दी है कि वे आगामी आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप में पीयू चित्रा का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के केरल उच्च न्यायालय के निर्देश का सम्मान करें।  

केरल उच्च न्यायालय ने कल केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वे अगले महीने लंदन में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चित्रा का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करे। खेल मंत्रालय ने बयान में कहा कि गोयल ने इस मुद्दे पर आदिले सुमारिवाला से बात की और उन्हें सलाह दी कि केरल उच्च न्यायालय के निर्देश को चुनौती नहीं दें क्योंकि पीयू चित्रा को अन्यथा विश्व चैंपियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिल जाएगा। चित्रा 1500 मीटर दौड़ में हिस्सा लेती हैं।  

महासंघ द्वारा भारतीय टीम में नहीं चुनने पर चित्रा ने उच्च न्यायालय में एएफआई के इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी। चित्रा ने हाल में भुवनेश्वर में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप की महिला 1500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News