विजय गोयल ने 10वीं स्लम युवा दौड़ को दी हरी झंडी

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली:  केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने 10वीं स्लम युवा दौड़ को शनिवार यहां हरी झंडी दी जिसमें हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा सांसद महेश गिरी भी यहां मौजूद थे।  

यह दौड़ लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, खिचड़ीपुर से शुरू होकर डॉ भीमराव आंबेडकर स्टेडियम, त्रिलोकपुरी पर समाप्त हुई जिसमें 5000 से भी अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। यहां मौजूद मंत्री गडकरी ने इस दौड़ की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों द्वारा न्यू इंडिया के सपने को जरूर पूरा किया जायेगा और पूरे देश के विभिन्न बस्तियों के बच्चों को इस प्रकार की दौड़ों के जरिए जोडऩे का काम जरूरी है।खेल मंत्री गोयल ने बताया कि युवा सशक्तिकरण और बस्तियों में छिपी प्रतिभाओं को पहचानने के लिए स्लम युवा दौड़ विशेष पहल है और देश के अलग अलग हिस्सों में भी ऐसी चेष्टा से युवा शक्ति को बल मिलेगा।  

स्लम युवा दौड़‘स्लम गोद अभियान‘के तहत करायी जा रहा है जिसकी तक 10 सफल दौड़ें संपन्न हो चुकी हैं तथा इसकी 11वीं दौड़ रविवार को विजय चौक से ध्यानचंद स्टेडियम तक आयोजित होगी जिसमें सांसद और लोकप्रिय अभिनेता परेश रावल, विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सांसद मिनाक्षी लेखी सहित अन्य दिग्गज मौजूद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News