विदित हुए 2700 पार ! भारत के चौंथे शतरंज खिलाड़ी

Monday, Aug 21, 2017 - 10:27 PM (IST)

लिनारेस (स्पेन ) भारत के लिए  स्पैनिश लीग का समापन एक नई सौगात लेकर आया है भारत के 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी विदित गुजराती नें विश्व शतरंज जगत का सबसे खास माने जाने वाला रेटिंग का आकडा 2700 पार कर लिया है । विदित नें स्पैनिश क्लब टीम सोलवे की ओर से खेलते हुए पहले बोर्ड पर 7 में से अपराजित रहते हुए 4.5 अंक जुटाये और बदले में उन्हे अपनी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग में 9 अंको का फायदा हुआ और अब विदित 1 सितंबर को आने वाली रेटिंग लिस्ट में 2702 रेटिंग के साथ विश्व रैंकिंग में 41वे स्थान पर पहुँच जाएंगे । 2700 के उपर रेटिंग रखने वाले भी विदित फिलहाल चीन के वे यी के बाद दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है । उनसे पहले अब तक सबसे पहले विश्वनाथन आनंद नें जनवरी 1993 को 23 साल की उम्र मे यह मुकाम हासिल किया । उनके बाद कृष्णन शशिकिरण नें जनवरी 2009 में 28 वर्ष की उम्र में तो पेंटाला हरीकृष्णा नें फरवरी 2013 में 27 वर्ष की उम्र में यह आंकड़ा पार किया था इस लिहाज से विदित की यह उपलब्धि भारत को एक बार फिर विश्व चैम्पियन मिलने की उम्मीद जगा रही है । खैर विदित नें कहा की वैसे खेल में अच्छा खेलना ही मायने रखता है पर यह आंकड़ा छूकर उन्हे एक आत्म संतोष मिला है और वह और मेहनत करने की कोशिश करेंगे । फिलहाल भारत में उनसे आगे विश्वनाथन आनंद (2793) और पेंटाला हरिकृष्णा (2741) है ।  

 

निकलेश जैन 

Advertising